इन चीजों के बिना अधूरी है अपरा एकादशी की पूजा, नोट करें सामग्री लिस्ट

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बेहद खास महत्व है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में अपरा एकादशी मनाई जाती है। इस बार यह एकादशी व्रत 02 जून को है। मान्यता है कि इस एकादशी पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के सभी पापों का नाश होता है। ऐसा माना है कि अपरा एकादशी की पूजा थाली में विशेष चीजों को शामिल करने से श्री हरि और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप अपरा एकादशी की पूजा में किसी तरह कोई बाधा नहीं चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई पूजा सामग्री को अभी नोट कर लें।
अपरा एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट
चौकी
पीला कपड़ा
दीपक
आम के पत्ते
कुमकुम
फल
फूल
मिठाई
अक्षत
पंचमेवा
धूप
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा
घी
अपरा एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि की शुरुआत 02 जून को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर होगी और वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 03 जून को मध्यरात्रि 02 बजकर 21 मिनट पर होगा। ऐसे में अपरा एकादशी व्रत 02 जून को किया जाएगा।
मान्यता है कि एकादशी की पूजा के दौरान भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से जातक को सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
विष्णु मंगल मंत्र
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः। मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
माता लक्ष्मी मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः।।
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद। श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:।।
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ।।