जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: 40 करोड़ रुपये की पर्चियां

आगरा में हरमिलाप ट्रेडर्स व अन्य के यहां आयकर छापे में 40 करोड़ रुपये की पर्चियां मिली हैं, जिनमें तीन से चार हजार व्यापारियों को भुगतान देना है। इन पर्चियों को जारी करने वालों की जांच की जाएगी। आयकर विभाग का मानना है कि जिन कारोबारियों ने इन पर्चियों को जारी किया है, उन्होंने पूरी आपूर्ति को अपनी एकाउंट बुक्स में शामिल नहीं किया है।
पर्चियों को जारी करने वालों की पूरी जानकारी स्टेट और सेंट्रल जीएसटी के साथ साझा की जाएगी। जिन कारोबारियों ने यह पर्चियां जारी की हैं, उनके रिटर्न से इन पर्चियों का मिलान किया जाएगा। अगर खरीद को रिटर्न में दर्ज नहीं पाया गया तो उस कारोबारी को नोटिस दिया जाएगा। इसी तरह हवाला के जरिए जिस रकम का लेन देन किया गया है, उसके भी तार खंगाले जाएंगे।
17 घंटे में करेंसी चेस्ट में गिने जा सके नोट
आयकर छापे में हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर से 53 करोड़ रुपये की नगदी मिली, जबकि अन्य से चार करोड़ मिलाकर कुल 57 करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां घर की अलमारी, डबल बेड और बैग में भरी हुई मिलीं। 500 रुपये की 11,400 गड्डियों को आयकर विभाग ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की करेंसी चेस्ट में दो वैन से जमा कराया। करेंसी चेस्ट में इन नोटों को गिनने में 17 घंटे से ज्यादा का समय लगा। सोमवार सुबह 11 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 4 बजे तक नोटों को गिनने का काम किया गया। स्टेट बैंक के कैशियरों को रकम गिनने में लगाया गया था। नोट गिनने की मशीनों से करेंसी चेस्ट में दोबारा नोटों को गिना गया, तब सुबह 4 बजे करेंसी चेस्ट में नोट जमा कराए जा सके। किसी आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नगदी की बरामदगी है।
छापे के तथ्य
पहली बार 57 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की गई
पहली बार जूता कारोबार की 40 करोड़ की पर्चियां मिलीं
एक करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण मिले, बोगस फर्म मिलीं
हवाला के जरिए कई शहरों से रकम का लेनदेन हुआ
कई शहरों में रियल एस्टेट में बेनामी निवेश का पता चला