बड़े मंगल की पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, बरसेगी वीर हनुमान की कृपा और बढ़ेगा धन-यश

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार बड़ा मंगल कहा जाता है। इस साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 को पड़ रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी, जिसके चलते इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में इस दिन की बड़ी महिमा है। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने से दुख-तकलीफें दूर होती हैं। साथ ही सभी इच्छाओं की पूर्ती होती है।

पूजा सामग्री
बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने के लिए काफी कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। कई बार पूजा के दौरान हम उन चीजों को अनदेखा कर देते हैं और भूल जाते हैं। इसलिए यहां दी गई सामग्री जल्दी से नोट कर लें, जो इस प्रकार है – हनुमान जी की प्रतिमा, रामदरबार की प्रतिमा, गंगाजल, दूध, घी, शहद, लाल रंग का कपड़ा, लाल चोला, तुलसी की माला, गुलाब के फूल, चरण पादुका, धूप, दीप, चंदन, बाती, पीतल का दीपक, चमेली का तेल, पान का पत्ता, सुपारी, अक्षत, सिंदूर, मिठाई, शुद्ध जल, हवन सामग्री, हनुमान चालीसा की पुस्तक, कपूर और लड्डू आदि।

घर लाएं यह चीज
बड़े मंगल की शुरुआत जल्द हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन अपने घर पर केसर जरूर लाएं। भगवान हनुमान को केसर अति प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो लोग अपने घर पर केसर लाते हैं उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही उनके जीवन से धन की समस्या समाप्त होती है।

हनुमान जी पूजन मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

Back to top button