रोहतक में हादसा: कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकराई कार

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विद्युत निगम में एसडीओ के पद पर कार्यरत है। उनके भाई राजेश कुमार अंबाला की एक मार्केटिंग कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर के रूप में तैनात थे।

रोहतक के महम थानाक्षेत्र के 152 डी खरकड़ा टोल के पास सड़क किनारे खड़े ट्राला से एक वैगनआर कार टकरा गई। इसमें कार चला एक कंपनी के सेल्स मैनेजर की मौत हो गई। हादसे की घटना के बाद पीड़ित भाई ने अज्ञात ट्राला के खिलाफ लापरवाही से केस दर्ज कराया गया है। घटना 31 दिसंबर की रात को हुई थी और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सोनीपत के गुमाना गांव निवासी जोगिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विद्युत निगम में एसडीओ के पद पर कार्यरत है। उनके भाई राजेश कुमार अंबाला की एक मार्केटिंग कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर के रूप में तैनात थे। वह 31 दिसंबर की रात को हांसी और भिवानी टूर पर गए थे और वहां से अंबाला के लिए जा रहा था।

जब वह हिसार टोल टैक्स पर पहुंचे तो एक ट्राला सड़क किनारे लापरवाही से खड़ा कर रखा था। इसकी पार्किंग लाइट भी नहीं जला रखी थी और इसी कारण उनके भाई की कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और वहां उनकी मौत हाे गई। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Back to top button