जालंधर में हादसा: मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस को ट्राले ने टक्कर मारी, बीच सड़क पर पलटी

महानगर जालंधर में चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए जालंधर लाया जा रहा मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मरीज को तुरंत एक अन्य एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है। वहीं एंबुलेंस चालक की मौत होने की पुष्टि थाना रामामंडी के प्रभारी परमिंदर सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एक एंबुलेंस जालंधर की तरफ से मरीज को लेकर जा रही थी। इस दौरान ट्राले ने पीछे से एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस में सवार मरीज गंभीर जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया। एंबुलेंस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया।