पीएम मोदी का देश को तोहफा, सरदार सरोवर बांध का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर सौगात दी। गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने बांध की पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, गुजरात के सीएम विजय रूपानी सहित प्रमुख लोग मौजूद थे। इस बांध की नींव देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में रखी थी।

बांध के बन जाने के बाद देश के चार राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। इनमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सबुह में रविवार को पीएम मोदी गांधीनगर अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी हर साल अपने जन्मदिन के मौके अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाते हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के लिए आई सबसे बुरी खबर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत! शोक में डूबा पूरा देश

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित करेंगे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 को इस बांध की आधारशिला रखी थी। हालांकि इसे बनने में 56 साल लग गए।

पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा था, ‘रविवार को सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित होगा। इस परियोजना से लाखों किसानों को फायदा होगा और यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।’

Back to top button