सर्दियों में लो चल रही इम्यूनिटी को बूस्ट कर देगा ये सूप!

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

  • चुकुंदर – 3 से 4
  • गाजर – 2 से 3
  • लेमन जेस्ट – 2 टीस्पून
  • अदरक – 4 छोटे टुकड़े
  • घी – 1 टेबलस्पून
  • पानी- 500 एमएल
  • हल्दी – 1 टीस्पून
  • काली मिर्च – 1 टीस्पून
  • सौंफ – 2 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार

विधि :

  • छोटे- छोटे टुकड़ों में चुकुंदर और गाजर को काट लें और मिक्सर में पीस लें।
  • एक कढ़ाई में घी गर्म करके इसमें अदरक और अन्य मसाले डाल दें। इसके बाद इसे 2 मिनट तक पकाएं।
  • इन्हीं मसालों में अब पिसे हुए गाजर और चुकुंदर को पानी के साथ डाल दें।
  • इस प्यूरी में नमक डालकर इसे 15 मिनट तक कुक कर लें।
  • इसके बाद 1-2 उबाल आ जाने पर इसे छान लें, फिर सूप को दोबारा कढ़ाई में डालकर पकने के लिए चढ़ा दें।
  • इसके बाद इसे लेमन जेस्ट और धनिया पत्ती के साथ गर्मागर्म परोसें।
Back to top button