गांव रावतखेड़ा में घरेलू विवाद के चलते दामाद ने सास की हत्या, ससुर पर भी जानलेवा हमला
हिसार के गांव रावतखेड़ा गांव में मंगलवार देर रात दामाद ने अपनी 55 वर्षीय सास रोशनी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब दामाद सुखबीर घर में घुसा और अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए ससुर रामकिशन पर भी उसने हमला कर घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी सुखबीर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। पुलिस ने राजस्थान के सुजानपुर निवासी सुखबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का कारण
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रावतखेड़ा निवासी रामकिशन ने अपनी बेटी कर्मजीत की शादी राजस्थान के सुजानपुर निवासी सुखबीर से की थी। पिछले कुछ समय से सुखबीर और उसकी पत्नी कर्मजीत के बीच अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि सुखबीर की पत्नी कुछ दिन पहले किसी और के साथ चली गई थी, जिसके बाद से सुखबीर शराब के नशे में रहने लगा था। इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने यह घातक कदम उठाया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई, जिसने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया।