अनजान शख्स को देखते ही बहकी महिला, 10 साल पुराने बॉयफ्रेंड को छोड़ा

कहते हैं, प्यार अंधा होता है. इंसान को कभी भी, किसी से भी प्यार हो जाता है. पर जब कोई पहले से किसी रिलेशनशिप में हो, और फिर उसके बाद किसी दूसरे से उसे प्यार हो जाए, तो इसे प्यार नहीं, बेवफाई माना जाएगा. एक महिला ने इसी प्रकार अपने रिलेशनशिप के बारे में हैरान करने वाली बात बताई, जिसे जानकर आपको लगेगा कि प्यार और बेवफाई में क्या फर्क है. इस महिला ने कहा कि उसने अपने 10 साल पुराने बॉयफ्रेंड को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसे एक अनजान शख्स से प्यार हो गया जिससे वो कुछ ही वक्त पहले मिली थी. उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर ये जानकारी दी है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमांडा फॉक्स (Amanda Fox) नाम की एक महिला को सोशल मीडिया पर लोग पिंक फॉक्स के नाम से जानते हैं. वो अपने प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर ऑनलाइन सब्स्क्रिप्शन साइट पर पोस्ट करती हैं और उसे देखने के लिए लोग उन्हें पैसे देते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर ऐसी बात बताई, कि सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए.

10 साल पुराने साथी को छोड़ा
अमांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बताया कि उनका 10 सालों से एक बॉयफ्रेंड था, जिससे वो बहुत प्यार करती थीं. पर उन्होंने तुरंत ही अपने बॉयफ्रेंड को तब छोड़ दिया, जब उन्हें एक शख्स से प्यार हो गया. उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया, क्योंकि वो पहली नजर वाले प्यार में यकीन करती थीं. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत हिम्मती कदम था.

टिकटॉक पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
टिकटॉक पर लोगों ने उनके इस वीडियो पर टिप्पणी की है. एक ने कहा कि जब ये रिश्ता नहीं चलेगा, तब वो फिर से अपने 10 साल पुराने रिश्ते के पास लौटने के लिए भीख मांगेंगी. वहीं एक ने कहा कि वो औरतों को सपोर्ट करता है, पर इस बात में नहीं करेगा. कुछ लोग उसके सपोर्ट में भी नजर आए. एक ने कहा कि वो इतनी खूबसूरत है, कि कई और पुरुष उससे प्यार करना चाहेंगे.

Back to top button