यूपी में दो दिन बाद बारिश के आसार, मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी जारी…

देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश से बुरा हाल है। गुजरात के हालात तो सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने मध्य भारत के इन राज्यों के साथ साथ आज केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।

दिल्ली में आज के मौसम का पूर्वानुमान

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और पूरा दिन गर्मी और उमस से भरा रहा।

यूपी में 2 दिन बाद मुसलाधार बारिश के आसार

मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को उत्तराखंड और 17 और 18 तारीख को उत्तर प्रदेश में मुसलाधार बारिश होगी। यानी अगले दो से तीन दिनों में यूपी वालों के लिए बारिश का सूखा खत्म होगा।

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अपडेट

बिहार में मानसून आने के बाद भी अभी तक राज्य में अच्छी बारिश नहीं हुई है। बारिश में भारी कमी की वजह से राज्य के अधिकतर जिलों में सूखे का संकट बना हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इसके प्रभाव से अगले हफ्ते 19 जुलाई से राज्य के अधिकतर भाग में आंशिक से मध्यम बारिश होगी।

महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश, मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट 

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अब तक 99 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मौसम विभाग ने पालघर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में चट्टान खिसकने जैसी घटनाएं हुई हैं। मौसम विभाग ने नागपुर समेत कई इलाकों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं लातूर में बाढ़ और बारिश के हालात को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को शनिवार तक के लिए बंद करने का एलान कर दिया गया है।

Back to top button