ऐसे रेलवे स्टेशन जो पड़ता है दो राज्यों में, बैठे-बैठे बदल जाती है सीमा

हम अपने आसपास की बहुत सी ऐसी जगहों के बारे में नहीं जानते हैं, जिनका इतिहास या भूगोल रोचक है. पहले के वक्त में तो अगर हम वहां तक जा नहीं पाते थे, तो जीवन भर अनजान रह जाते थे लेकिन आज परिस्थितियां अलग है. इंटरनेट के ज़रिये हम तमाम ऐसी जगहों के बारे में भी जानते हैं, जो हमसे सैकड़ों मील की दूरी पर होती हैं.

आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो दो राज्यों की सीमाओं के बीच में पड़ता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर जब यूज़र्स ने इस बारे में जानना चाहा, तो लोगों ने इसके बारे में काफी कुछ बताया. चलिए हम आपको इसी जानकारी के आधार पर बताते हैं कि ये कौन सा वो रेलवे स्टेशन है, जो दिलचस्प खासियत की वजह से जाना जाता है.

दो राज्यों में पड़ता है स्टेशन
इस सवाल के जवाब में लोगों ने जिस रेलवे स्टेशन का नाम लिया है, वो नवापुर रेलवे स्टेशन है. इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा हिस्सा गुजरात में पड़ता है. इन दोनों राज्यों में की सीमाएं स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं और इन्हें दिखाने के लिए बेंच पर भी लाइन बनाई गई है. इस पर बाकायदा पेंट करके दोनों राज्यों की सीमाओं के बारे में दर्शाया गया है. बेंच पर एक तरफ गुजरात और दूसरी ओर महाराष्ट्र लिखा हुआ है. ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर पड़ता है. स्टेशन कागुजरात वाला हिस्सा तापी ज़िले में आता है और महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुबार ज़िले में. आप बैठे-बैठे अपना राज्य बदल सकते हैं.

एक और स्टेशन है ऐसा ही
नवापुर के अलावा एक और रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों के बीच पड़ता है. ये भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है, जो मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच पड़ता है. इसका बाथरूम का हिस्सा अलग राज्य में और टिकट काउंटर का हिस्सा अलग राज्य में है. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यहां पुल भी है और सिर्फ 2 ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां से दोनों राज्यों के यात्री सफर कर सकते हैं.

Back to top button