दुनिया के इस सबसे बड़े मुस्लिम देश में नोट पर छपती है गणेश जी की फोटो लोग मानते हैं देवता
आज के समय में हर कोई धर्म के मामले झगड़ रहा हैं हर रोज इस मुद्दे पर बेहोस होती हैं की इस देश में किस धर्म के लोग को रहने का हक़ हैं ।इस मामले को लोग हर कोई आक्रोश ही रहता हैं और हर कोई अपने अपने धर्म के ठेकेदार मानने लग गए हैं ।
लेकिन आप एक बात जाने के बाद दंग रह जाएंगे की भारत के नहीं बल्कि पुरे विश्व की सबसे बड़ी मुस्लिम कंट्री इंडोनेशिया में वह के नोटों पर गणेश जी की फोटो लगाई गयी हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की इंडोनेसिया में करीब 87.5 % लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं और सिर्फ 3 % ही हिन्दू हैं इस देश में ।तो आईये जानते हैं की आखिर क्यों हैं यहाँ के नोट में गणेश जी की फोटो ।
इसे भी पढ़े: शुरू होगी राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया
यहाँ पर 20 हजार के नोट पर आगे की तरफ तो गणेश जी तस्वीर हैं और पीछे की तरफ क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं ।इस के अलावा इस नोट में इंडोनेशिया के सबसे पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.
कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने बहुत विचार कर 20 हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. लोगों का मानना है कि इसी कारण अब वहां की अर्थवयवस्था मजबूत है.