शादी के बाद भारत के इस राज्य में होता हैं दुल्हन का कौमार्य टेस्ट, फेल होने पर मिलती हैं ये सजा!

आज दुनिया ने इतनी तर्रकी कर ली हैं की वो पलभर में एक दूसरे से बात कर लेता हैं और दुनिया के एक कोने से दुसरे कोने तक बड़ी आसानी से जा सकता हैं लेकिन आज भी भारत में कुछ जगह और समाज के ऐसे बंधन हैं जिसे सुनकर रूह काँप जाती हैं | सोचकर हैरानी होती हैं की आज भी लोगो की सोच इतनी संकुचित कैसे हो सकती हैं |

1

दरअसल, पुणे में कंजरभाट नाम का एक समुदाय हैं जहां शादी के बाद दुल्हन की वर्जिनिटी टेस्ट होती हैं सबसे चौकानेवाली बात यह होती हैं की इसमें लड़की की रज़ामंदी तक नहीं पूछी जाती हैं | शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन को एक होटल का कमरा दिया जाता हैं और उसके साथ बेड पर बिछाने के लिए एक सफ़ेद चादर दी जाती हैं और लड़की के बदन पर से सारे आभूषण निकाल दिए जाते हैं ताकि वो अपने बदन से खून निकाल कर बिस्तर पर ना लगा सके |

5

इस घटना में सबसे बड़ी यह होती हैं की इस समुदाय से जुड़े लोग दूल्हा और दुल्हन के कमरे के बाहर ही बैठे रहते है ताकि वो कहीं जा ना सके और सुबह सुहागरात के बाद उनके बिस्तर की जांच की जाती हैं और अगर बिस्तर पर बिछे चादर में खून लगा हैं तो दुल्हन ठीक हैं और नहीं लगा हैं तो समझो दुल्हन ने शादी के बाद कहीं और सम्बन्ध बनाये हैं और इस वर्जिनिटी टेस्ट में वो फेल हो जाती है |

3

उसके बाद उस लड़की को मारा पिता जाता हैं और कई तरह की यातनाएं दी जाती हैं इस समुदाय में इस तरह का टेस्ट सिर्फ दुल्हन को ही देना पड़ता हैं बाकी दूल्हे को ऐसे किसी भी तरह के टेस्ट से नहीं गुजरना होता हैं | लेकिन अब इस समुदाय की कुछ महिलाएं और सामाजिक संस्थाए इस पर आवाज़ उठाने लगी हैं और इसका खुलकर विरोध भी किया जा रहा है |

10 साल के बेटे को पिता ने पहले बेल्ट और लातों से बेरहमी से पिटा और फिर उठा के पटक दिया, देखे VIDEO….

4

कंजरभट समुदाय की यह परंपरा काफी पुरानी हैं और इसी समुदाय के तीन युवाओं ने ‘स्टॉप द V रिचुअल’ नाम से एक मुहिम चलाकर इस कुप्रथा का विरोध किया था। ये युवा इस कुप्रथा को बंद करने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए ‘Stop the V-Ritual’ नाम से एक व्हाटसअप ग्रुप भी बनाया गया हैं |

6

वैसे इन युवाओं का यह भी आरोप हैं की पंचायत को किसी की निजी ज़िंदगी में घुसने का कोई हक़ नहीं हैं और पंचायत के लोग तो अब पैसे लेकर वर्जिनिटी टेस्ट में फेल हुए दुल्हन को भी पास का प्रमाणपत्र दे देते हैं |

 
Back to top button