एक हफ्ते में आपके ऑफिस की काया पलटकर रख देगी यह मूर्ति, बस करना होगा ये काम

कहते हैं कि हर इंसान तरक्की पाने के लिए लाखो जतन करता है लेकिन फिर भी तरक्की उसके हाथ नहीं लगती है. ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने व्यापार को शुरू करने के लिए अलग-अलग प्रकार के उपाय करते है और बहुत से लोग अपने ऑफिर में हवन और भगवान की मूर्तियां स्थापित करते है, लेकिन फिर भी उनका व्यापार उतनी तरक्की नहीं कर पाता है. अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे जरूर अपनाए लाभ मिलेगा.
कहते हैं कि अगर आप धंधे और व्यवसाय में जबरदस्त बढोतरी चाहते हैं तो अपने व्यपार के स्थान पर चीन के गुआन गोंग या कुआन कुंग की मूर्ति को रख दें क्योंकि यह बहुत चमत्कारी होती है. इससे ऑफिस में बरकत होती है. अब आइए जानते है कैसे..? कहते हैं कि ज्योतष शास्त्र के मुताबिक, गुआन गोंग को वॉर हीरो माना जाता है और यही कारण है कि इस यौद्धा की मूर्ति को बिजनेसमैन अपने ऑफिस में रखते हैं इसी के साथ यह मूर्ति ना केवल सकारात्मक ऊर्जा देती है, बल्कि बिजनेस को बुरी नजर से भी बचाती है वहीं वास्तु के अनुसार इसे फ्रंट रिसेप्शन डेस्क पर रखा जाना चाहिए तो ही लाभ मिलता है.
कहते हैं कि आप चाहे तो इसे वर्क एरिया के पीछे की ओर भी रख सकते हैं. आपको बता दें कि यह मूर्ति मेटल और क्ले में भी मिल जाती है लेकिन बेहतर होगा कि पीतल की मूर्ति रखी जाए. अब यह भी ध्यान रहे कि इसे किचन या बाथरूम में नहीं रखा जाए वर्ण लाभ नहीं होगा इसके लिए घर में उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे उपयुक्त है और ऐसी जगह जहाँ सभी की नजरें पड़ती हों. वैसे आप इसके अच्छे परिणाम पाने के लिए इसे पूजा स्थल में भी रख सकते हैं.