फिलीपींस दौरे पर इस नये लुक में दिखेगें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के फिलीपींस दौरे पर रवाना हो गए हैं. अपनी ड्रेस की वजह से भी सुर्खियों में रहने वाले मोदी इस दौरे के दौरान भी अलग अंदाज में दिखाई दिए. इस बार मोदी पठानी कुर्ते-पजायमे के साथ ब्लेजर पहने हुए दिखाई दिए. ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी अलग लुक में सबसे सामने आए हैं, इससे पहले भी वो अलग-अलग लुक में दिखाई दे चुके हैं.फिलीपींस दौरे

साधारण कुर्ते पजायमे पहनने वाले मोदी फिलीपींस की यात्रा के दौरान पठानी कुर्ते में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने ब्लेजर भी पहन रखा था. उनका यह लुक उनकी पिछली स्टाइल से काफी अलग था.

इसे भी पढ़े: अभी-अभी: शशिकला के भतीजे की 2 फर्जी कंपनियों समेत 100 बैंक खाते IT ने किए जब्त

पीएम मोदी विदेशी मेहमानों के स्वागत के वक्त या अपने विदेशी दौरों के दौरान अलग दिखने की कोशिश करते हैं. यह तस्वीर उस वक्त की है जब बराक ओबामा 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए थे.

मोदी कुर्ते के साथ साथ अक्सर बंद गले वाला सूट पहने भी दिखाई देते हैं.

बंद गले के सूट पहनने वाले मोदी इस बार बिजनेस सूट जैसे ब्लेजर में दिखाई दिए थे. यह तस्वीर 2015 में उनके फ्रांस दौरे की है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ मोदी परंपरागत कपड़ों में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने एक शॉल भी ले रखा था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी.

मोदी सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि एसेसरीज भी अच्छे से कैरी करते हैं और अलग अलग एजेसरीज के जरिए अपने लुक को और भी दमदार करते हैं. यह तस्वीर मैडम तुसाद म्यूजियम की है.

 
 
 
 
Back to top button