बिहार के इस जिले में बनेगा मां सीता का भव्य मंदिर, सम्राट चौधरी ने की घोषणा
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि मां सीता की भूमि सीतामढी में भव्य सीता मंदिर बनेगा और उनके यशस्वी पुत्रों की स्मृति में पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में लव-कुश पार्क का निर्माण कराया जाएगा। चौधरी ने रविवार को बताया कि रामाणण काल के दोनों पुण्य स्थलों के विकास पर 300 करोड़ रुपए अधिक खर्च होने से उत्तर बिहार में धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीता मंदिर के लिए भारत सरकार 90 करोड़ और बिहार सरकार 50 एकड़ भूमि के साथ 120 करोड़ रुपए देगी। भारत सरकार लव-कुश पार्क के लिए 97 करोड़ रुपए प्रदान करेगी। महात्मा ज्योतिराव फुले पार्क मेहंदी गंज (पटना सिटी) में कुशवाहा कल्याण परिषद ( बिहार ) के 51वें पारिवारिक मिलन समारोह में चौधरी ने कहा कि पश्चिम चंपारण में तीन नदियों के किनारे महर्षि वाल्मिकी का आश्रम था, जहां श्रीराम के आदेश का पालन करते हुए भगवती सीता ने वनवास किया और श्रीराम के दो पुत्रों ( लव-कुश) को जन्म दिया था। वहां लव-कुश उद्यान बनने से लाखों लोगों का सपना पूरा होगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सीतामढी में भव्य सीता मंदिर के निर्माण के साथ-साथ वहां पर्यटन विभाग जानकी बिहार परिसर में 29.87 करोड़ रुपए की लागत से बजट होटल का निर्माण कराएगा। यह नया होटल 2026 के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास , सामाजिक न्याय, निवेश और रोजगार के साथ सांस्कृतिक गौरव की रक्षा का भी ध्यान रखती है।