जल्द इस देश में भी बैन हो जाएगा PUBG

अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन चल रहा है और तालिबान ने अफगानिस्तान को बेहतर मुल्क बनाने के लिये और उसे हिंसा से दूर रखने के लिए PUBG Mobile पर बैन लगाने का फैसला लिया है. तालिबान ने दूसरी ओर TikTok पर भी बैन लगाने के संकेत दिये हैं और टिकटॉक को इसी महीने बैन किया जा सकता है. तालिबान ने कहा कि युद्धभुमि के मोबाइल वर्जन खेल के कारण अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसलिये पबजी मोबाइल को अगले तीन महीने में बैन कर दिया जाएगा

अफगानिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय ने सेक्योरिटी सेक्टर और शरिया लॉ इंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बैठक करने के बाद PUBG Mobile और TikTok पर 90 दिनों के भीतर बैन लगाने का फैसला लिया है

अफगान न्यूज एजेंसी खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार PUBG Mobile को 90 दिन में बैन करने की बात कही जा रही है, वहीं टिकटॉक पर 30 दिन के भीतर बैन का फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले तालिबान ने अफगानिस्तान में 23 मिलियन वेबसाइटों पर बैन लगा दिया था

भारत और पाकिस्तान में PUBG मोबाइल बैन

अफगानिस्तान से पहले साल 2020 के दौरान भारत में PUBG मोबाइल को बैन कर दिया गया था. हालांकि भारत सरकार ने इसके पीछे कुछ और वजह बताई थी. भारत सरकार ने कहा था कि PUBG मोबाइल भारत की संप्रभुता के प्रतिकूल था. लेकिन PUBG मोबाइल पिछले साल सरकार की मंजूरी के बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नामक संस्करण में वापस आ गया. लेकिन सरकार ने हाल ही में BGMI पर भी प्रतिबंध लगा दिया. कारण वही था, जो PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के लिये बताया गया था. बीजीएमआई के मालिक क्राफ्टन के साथ प्रतिबंध के एक महीने से अधिक समय हो गया है, उन्होंने कहा कि यह सरकार के साथ काम कर रहा है.

वहीं पाकिस्तान ने बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें स्मार्टफोन का आदी बनाने के लिए PUBG मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा दिया, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Back to top button