बिहार के इन सात जिलों में बारिश के आसार, पटना समेत कई शहरों में निकली धूप
बिहार के सात जिलों को छोड़ बाकी 31 जिलों आज बारिश की संभावना शून्य फीसदी है, इसलिए आप बिना चिंता के अपने दैनिक कार्यों में जुट सकते हैं।
बिहार में अब मोटे कंबल और रजाई वाली ठंड आ चुकी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार देर शाम पटना, सासाराम समेत कई जिले में बूंदाबादी हुई। इससे अचानक से ठिठुरन बढ़ गई। इधर, रविवार सुबह से ही पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई इलाकों में धूप छांव का खेल जारी है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान सुबह में अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में 29 दिसंबर को एक या दो स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम के शुष्क रहने के आसार जताएं गए हैं।
आज हवा की रफ्तारी इतनी
मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बिहार में आज का मौसम साफ और धूप वाला रहेगा। तापमान दिन में 25 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और आर्द्रता 24 फीसदी तक रह सकती है। बिहार के सात जिलों को छोड़ बाकी 31 जिलों आज बारिश की संभावना शून्य फीसदी है, इसलिए आप बिना चिंता के अपने दैनिक कार्यों में जुट सकते हैं।
हालांकि, हवा की गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर हो सकती है, इसलिए संवेदनशील लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं पटना में मौसम साफ और धूप वाला रहेगा। तापमान दिन में 25 डिग्री सेल्सियस और रात में 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हवा की गति नौ किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और आर्द्रता 50% तक रह सकती है।
इन चार शहरों में निकली धूप
पटना: आसमान साफ है और सुबह ही धूप निकल गई।
गया: आसमान साफ है और सुबह ही धूप निकल गई।
मुजफ्फरपुर: आसमान साफ है और सुबह ही धूप निकल गई।
भागलपुर: आसमान साफ है और सुबह ही धूप निकल गई।