देश के इन हिस्सों में अगले 4 दिन भारी बारिश के असार, अलर्ट जारी…

देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों मानसून की तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण कई राज्यों में नदियां भी उफान पर हैं. ऐसे में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से देश के कुछ हिस्सों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में बादल जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के कारण मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.

मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी दी है कि मध्य भारत और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में अगले 3 से 4 दिनों तक 200 मिलीमीटर तक बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार शाम को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी हिस्से और उसके आसपास के क्षेत्रों व ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके अत्यधिक दबाव बनने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी का कहना है कि यह देश के पश्चिमी-उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा.

Back to top button