हरियाणा के इन जिलों में दो दिन तक ड्राई डे, नहीं मिलेगी शराब…

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा में 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला NCR में आते सूबे के 2 जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में लागू होगा। इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग के दिन और 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन यह फैसला लागू होगा। चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया और दिल्ली की जनता कल 5 फरवरी को मतदान करेगी।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को निर्देश दिया हैं कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों जैसे- नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी यही पाबंदी रहेगी।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को सवेतन छुट्टी घोषित की है। इस छुट्टी से राज्य सरकार के कर्मचारियों, जो दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हरियाणा से चुनाव के दौरान अवैध शराब, मसल्स मैन और कैश की सप्लाई हो सकती है। इन राज्यों में अवैध शराब और कैश को स्टॉक किया जा सकता है। पड़ोसी राज्य से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स का सपोर्ट करने वहां से हर तरह के समर्थक आ सकते हैं। इसलिए पुलिस की निगाहें हिस्ट्रीशीटरों पर भी रहेंगी। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाए जाएंगे। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है। इसलिए, 3 दिन पहले ही बॉर्डर सील कर दिए गए थे।

Back to top button