इन देशों में बिना वीजा के आराम से घूम सकते हैं भारतीय
बहुत से ऐसे देश हैं जहां जाने से पहले भारतीयों को वीजा आवेदन करना पड़ता है। बिना वीजा के इन देशों में भारतीय नागरिकों को एंट्री नहीं प्राप्त हो पाती। कई बार वीजा आवेदन करने की सिरदर्दी की वजह से लोग इंटरनेशनल ट्रिप प्लान ही नहीं करते। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की कोई आवश्यकता नहीं होती। इन देशों में भारतीय बिना वीजा के आराम से घूम सकते हैं। यह देश बहुत खूबसूरत हैं तथा यहां जाने के लिए किसी भी प्रकार के पेपर वर्क की आवश्यकता नहीं पड़ती। आइए जानते हैं इन वीजा फ्री देशों के बारे में:-
भूटान:-
भारत का पड़ोसी देश भूटान पर्यटकों की पसंदीदा स्थान है। भारतीयों को भूटान जाने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती है। पासपोर्ट या कोई दूसरी वैध आईडी ही यहां आने के लिए पर्याप्त है। भूटान की पासपोर्ट रैंकिंग 90 है। विश्व का सबसे खुशहाल देश भूटान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए लोकप्रिय है। यहां के लिए आपको टूरिस्ट परमिट लेना आवश्यक है। पारो, दोचूला पास, हा वैली, पुनाखा जोंग, तकशांग लहखांग जैसी कई बेहतरीन स्थानों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। भूटान सितंबर महीने में पर्यटकों के लिए फिर से खुला है मगर अब भारतीयों को भूटान में पर नाइट स्टे के लिए 1200 रुपये सतत विकास शुल्क के तौर पर देने पड़ते हैं।
इंडोनेशिया:-
यदि आप बहुत लंबे वक़्त से इंडोनेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है। यदि आप कम दिनों के लिए इंडोनेशिया घूमने की योजना बना रहे हैं तो यहां जाने के लिए आपको कोई टूरिस्ट या बिजनेस वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हालांकि, एक बात का ख्याल रखें कि यदि आप इस देश में लंबे वक़्त के लिए रुकना चाहते हैं तो आपको वीजा आवेदन करने की आवश्यकता होगी।
जमैका:-
जमैका जाने और यहां 30 दिनों तक रहने के लिए भारतीयों को किसी वीजा की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां पहुंचने के पश्चात् इमिग्रेशन ऑफिसर की तरफ से आपके पासपोर्ट में स्टैंप लगाया जाता है जो वैध टूरिस्ट वीजा के तौर पर काम करता है। ऐसे में यदि आप इस देश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको वीजा के पछड़ों में नहीं पड़ना पड़ेगा।
मकाओ:-
भारतीय नागरिक अगर 30 दिन या उससे कम समय के लिए मकाओ जाना चाहते हैं तो उन्हें वीजा की कोई आवश्यकता नहीं है। मगर यदि आप यहां 30 दिन से अधिक रुकने की योजना बना रहे हैं तो आपको वीजा अप्लाई करना पड़ेगा।
सेंट किट्स और नेविस (Saint Kitts and Nevis):-
भारतीय नागरिक यदि बिजनेस या घूमने के लिए सेंट किट्स एवं नेविस जाते हैं उन्हें वीजा अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। यह काफी खूबसूरत जगह है जहां भारतीय बिना किसी चिंता के वीजा फी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।
ट्यूनीशिया:-
भारतीयों को ट्यूनीशिया जाने के लिए वीजा अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां आप 3 महीने तक बिना वीजा के रह सकते हैं। लेकिन यदि आप घूमने की जगह किसाी और उद्देश्य से इस देश में जा रहे हैं तो आपको एडवांस में वीजा अप्लाई करने की आवश्यकता होगी।
मॉरीशस:-
भारतीय पासपोर्ट धारकों को मॉरीशस भी वीजा फ्री एंट्री देता है तथा यह 90 दिनों के लिए वैध होता है। पर्यटकों के पास रिटर्न टिकट एवं पर्याप्त बैंक बैलेंस अवश्य होना चाहिए। मॉरीशस दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है। ब्लैक रिवर गॉर्गेस नेशनल पार्क, बेल्ले मेयर प्लेज बीच, सर सीवूसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन, चामरेल, ट्रू ऑक्स बीचेस और ले मोर्ने ब्रेंट जैसी कई बेहतरीन स्थानों पर घूमने जा सकते हैं।