2018 में इन राशियों के जातकों की होगी शादी, आप भी जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

शादी हम सभी के जीवन का सबसे हसीन स्वप्न होता है जिसमे आपका जीवन साथी सबसे अहम भूमिका निभाता है इसी वजह से जैसा कि हम  सभी जानते हैं कि अब नव वर्ष की शुरुआत होने वाली है  ऐसे में हम आपके  वर्ष 2018 में होने वाली सभी 12 राशि वालों की शादी की संभावनाओं को आपको आपको बतायेंगे की कैसा रहेगा आपके शादी के लिए आने वाला साल प्रेम संबंधो में कौन कौन से उतर चढ़ाव आयेगे जानिए अपने राशि के अनुसार |

2018 में इन राशियों के जातकों की होगी शादी, आप भी जानिए क्या कहते हैं आपके सितारेमेष राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के सातवें स्थान में भ्रमण करेगा जिससे आपका दांपत्य जीवन सुख-शांति में बीतेगा, जिससे पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी. प्रेम प्रसंगों की भी संभावनाए बनती दिखाई दे रही हैं, लेकिन इसी बीच अनैतिक संबंधों और भावनात्मक संबंधों में संयम के अभाव की वजह से आपकी प्रतिष्ठा बिगड़ सकती है.

वृषभ राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के छठे स्थान में भ्रमण करेगा जिससे आपका आपके जीवन साथी के साथ सामान्य संबंध रहने के संकेत मिलते हैं |पूरे साल भर शनि के आठवें स्थान में होने से आपके प्रेम संबंध सार्वजनिक हो जाएंगे. विवाह के बाद आपके किसी गुप्त रिश्ते के खुलने के कारण आपका करियर खराब हो सकता है.

मिथुन राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के पांचवें स्थान में भ्रमण करेगा जिससे आपको  आपके जीवन साथी से ख़ुशी मिलेगी|  जीवनसाथी के साथ आपके आपसी संबंध अच्छे रहेंगे. शनि की आपकी राशि पर दृष्टि होने से जीवन साथी के साथ छोटे-बड़े मतभेद हो सकते हैं |

कर्क राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के पांचवें स्थान में भ्रमण करने की वजह से आपको प्रेम  संबंधों में सफलता मिलेगी | प्रेम विवाह के योग बन रहे है  और इसके साथ ही विपरीत लिंगों की ओर आप आकर्षित होंगे |प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.

सिंह राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के तीसरे स्थान में भ्रमण करने की वजह से आपके दांपत्य संबंधों में अच्छी बॉन्डिंग रहेगी लेकिन पांचवें भाव में शनि के होने से पारस्परिक विश्वास और समझदारी का अभाव रहेगा.  अविवाहितों की शादी में विलंब होने की संभावना हो सकती हैं और इसके साथ ही प्रेम संबंधों में थोड़ी सावधानी बरतें वर्ना निष्फलता हासिल हो सकती है|

कन्या राशि

वर्ष 2018 में गुरु आपकी राशि के दूसरे स्थान में भ्रमण करने की वजह से प्रेम संबंधों में सफलता दिलाएगा. आप अपने पार्टनर के साथ मुलाकात में अधिक समय व्यतीत करेंगे लेकिन ध्यान रहे कि प्रेम संबंध में अपना होश खो देना नुकसानदायक हो सकता है | ग्यारवहें स्थान का राहु आपको संबंधों में एलर्ट रहने की चेतावनी देता है।

तुला राशि

वर्ष 2018 के दौरान आपके प्रेम संबंधों को सफलता मिलेगी और इसके साथ ही आप नए संबंधों में भी उत्साहपूर्वक आगे बढ़ते रहेंगे. आपको |इस दौरान गुरु के आपकी राशि से भ्रमण करने से कुंवारे लोगों के लिए विवाह के योग बन रहा है और गुरु के सांतवें स्थान पर दृष्टि दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

वृश्चिक राशि

जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में है उनके लिए साल 2018 थोड़ा भरी पड़ सकता है  ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपका  व्यवहार कठोर है जो किसी को रास नहीं आएगा. ध्यान रहे आपके प्रेम संबंधों का बुरा असर आपके पारिवारिक सुख-शांति पर न पड़े |

धनु राशि

वर्ष 2018 में शनि का आपकी राशि के सप्तम स्थान पर प्रवेश करने से आपके  दांपत्य जीवन में क्लेश पैदा कर सकता है, जिससे आपके जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन गुरु का ग्यारहवें स्थान में भ्रमण आपको इसका निवारण भी बताएगा और साथ ही प्रेम संबंधों की संभावना भी बनी  रहेगी.

मकर राशि

वर्ष 2018 के दौरान आपकी राशि से सातवें स्थान में राहु का भ्रमण आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में कई परेशानियां पैदा करेंगी, जिससे आपका आपके जीवनसाथी के साथ अनबन बना रहेगा. वैचारिक मतभेदों के चलते स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते आपको आपके साथी से अलग तक कर सकती है. गुरु का आपकी राशि के दसवें स्थान में भ्रमण करना प्रेम संबंध के लिए ठीक नहीं दिखा रहा है.

कुंभ राशि

आपकी राशि से नवम स्थान में गुरु का ग्यारहवें स्थान में शनि का गमन चालू रहने से मीठा फल मिलेगा।. वर्ष 2018 के अंत तक  आपकी मुलाकात एक एसे व्यक्ति से हो सकती है जिसके साथ आप अपना भविष्य देखना भी शुरू कर सकते हैं. अच्छी बात तो यह होगी कि आप दोनों के विचार भी कई सारी चीजों में एक जैसे होंगे जो आपको इस बात की प्रेरणा प्रदान करेंगे

मीन राशि

आपकी राशि से दसवें स्थान में शनि का भ्रमण आपके दांपत्य जीवन और प्रेम संबंदों में कलह ला सकता है. इस समय शुरु किए गए नए प्रेम संबंधों में भी निराशा हाथ लग सकती है. आप अक्सर संबंधों को लेकर किसी गहरी सोच में भी डूबे रह सकते हैं. आपकी राशि के आठवें स्थान में गुरु का प्रवेश आपके दांपत्य जीवन में मामूली बात को बड़ी उछाल देगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button