रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के ट्रेलर में है इतने NUDE सीन्स, देखकर आप भी हो जाएगे हैरान

ALT बालाजी ने गुरुवार को वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया. 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस अपने हॉरर के लिए और 2014 में आई रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण चर्चा में था. लेकिन रागिनी एमएमएस रिटर्न्स अपनी हीरोइन करिश्मा शर्मा के हॉटनेस के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.In the trailer of Ragini MMS Returns

इसे भी पढ़े: KBC में पिता अमिताभ के सवालों पर फंसे अभिषेक, पूछा ये…

करिश्मा की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं. ट्रेलर की बात करें तो कुछ नयापन नहीं दिख रहा. कहानी एक कॉलेज पर आधारित है, जिसमें एक के बाद एक खून हो रहे हैं. एक वॉनमैन सबको चेतानवी देते हुए भी दिख रहा है कि मैंने मना किया था कि इस जगह कोई नहीं आएगा. करिश्मा और रिया सेन हो रहे खून का पता लगाने की कोशिश करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button