नाक की सर्जरी में महिला ने उड़ाए 9 लाख रुपए, फिर तुरंत लिया तलाक का फैसला

कभी-कभी जिदगी में एक बड़ा बदलाव ही सही रास्ता दिखाता है. ऐसा ही हुआ 30 साल की डेवन आइकन के साथ, जिन्होंने अपनी नाक की सर्जरी पर 9 लाख रुपये खर्च किए, और इसके बाद ऐसा आत्मविश्वास आया कि उन्होंने अपनी शादी खत्म करने का फैसला कर लिया. नाक की सर्जरी के बाद डेवन ने महसूस किया कि वह अब और ‘फंसी’ नहीं रह सकतीं, और अपने लिए एक नई जिदगी चुनने का फैसला किया.
फिलाडेल्फिया की रहने वाली डेवन आइकेन की जिंदगी के लिए ये एक बड़ा मोड़ था, जिसने उन्हें खुद को समझने और एक नई शुरुआत करने का मौका दिया. स्कूल के दिनों में उन्हें कई बार उनके नाक को लेकर चिढ़ाया गया. उन्हें ‘चुड़ैल’, ‘टूकेन’ और ‘पिनोचियो’ जैसे नामों से बुलाया जाता था. लेकिन जब उन्होंने डॉ. गिन्सबर्ग को सोशल मीडिया पर पाया, तो उन्हें विश्वास हुआ कि अब सही समय आ गया है. नवंबर 2024 में उन्होंने 9 लाख रुपये खर्च कर अपने नाक की सर्जरी करवाई. ये सर्जरी लगभग पांच घंटे तक चली. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें तीन से चार हफ्ते तक आराम करने को कहा. इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को गहराई से समझने की कोशिश की. डेवन की शादी 23 साल की उम्र में हुई थी. शुरुआती कुछ साल अच्छे थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. डेवन ने बताया, ‘मैं खुद को एक रुकी हुई, ठहरी हुई शादी में फंसा हुआ महसूस कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि समाज को कुछ साबित करने के लिए मैं इस रिश्ते में बंधी हुई हूं. हमारी सोच, हमारे काम सबकुछ अलग थे. लेकिन सिर्फ समय की वजह से मैं इस रिश्ते में बनी हुई थी.’
डेवन ने सोशल मीडिया अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि काफी सोचने के बाद उन्होंने महसूस किया कि वह खुद को कहीं खो चुकी हैं. उनकी खुशी, उनकी आजादी, सबकुछ कहीं दब गई थी. इस सोच के साथ उन्होंने दिसंबर 2024 में तलाक लेने का फैसला किया. डेवन के लिए यह सिर्फ एक सर्जरी नहीं थी, बल्कि यह उनका नया जन्म था. वह अब खुद को पहले से कहीं ज्यादा इंडिपेंडेंट महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘अब यह मेरा खुद का समय है. मैं अब किसी के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए जी रही हूं.’ वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने उनकी कहानी को खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
तलाक के बाद डेवन अब अपनी नई जिंदगी को खुलकर जी रही हैं. उन्होंने अपना खुद का अपार्टमेंट लिया है, जिसे वह अपनी पसंद से सजा रही हैं. वह अपनी दोस्ती, घूमने-फिरने और नए अनुभवों का भरपूर मजा ले रही हैं. उनका कहना है कि ‘अब मैं अपने अपने मन की कर सकती हूं. मैं घूमना चाहती हूं, नए लोगों से मिलना चाहती हूं और अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहती हूं.’ डेवन की कहानी अब लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.