जमीन की खुदाई में शख्स को मिला गड़ा मटका, खोलते ही निकले सांप और मेंढ़क
पुराने समय में लोगों के पास बैंक की सुविधा तो होती नहीं थी, इस वजह वो अपनी कीमती चीजें किसी खुफिया जगह रख देते थे. बहुत लोग तो जमीन में उन चीजों को गाड़ देते थे, जिससे कोई उसे तलाश न पाए, लेकिन अगर गाड़ने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए या फिर वो गाड़ने वाली जगह का पता भूल जाए, तब वो कीमती चीजें वहीं दफन रह जाती थीं. फिर सालों बाद जब कभी उस जगह की खुदाई होती थी, तब वो दूसरों को मिलता था. इस तरह के गड़े धन (Man found hidden treasure viral video) अक्सर लोगों को मिले हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसे गड़ा धन तो मिला, पर जिस चीज में वो रखा था, उसमें एक सांप और मेंढक भी निकले. ये नजारा काफी चौंकाने वाला है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @altindefineavcisi पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स जमीन की खुदाई करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे कई वीडियोज वायरल (Treasure hunting video) होते हैं, जिसमें लोग जमीन की खुदाई करते दिख जाते हैं. ये वीडियोज कई बार फेक होते हैं, लोग खुद से ही सामानों को जमीन के नीचे गाड़ते हैं और खुद ही निकालते हैं. ऐसे में न्यूज18 हिन्दी भी वायरल होने वाले इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता.
मटके से निकला सांप!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स जमीन की खुदाई करता है, तभी उसे एक बड़ा मटका मिलता है जो किसी ट्रॉफी के आकार का है. उसके बाद वो जैसे ही मटको को खोलता है, अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ जाते हैं क्योंकि उसमें से एक सांप और एक मेंढक निकलते हैं. सोचने वाली बात ये है कि सांप तो मेंढक के खा जाते हैं, पर दोनों इस मटके में बंद थे, तो सांप ने उसे क्यों नहीं खाया. दोनों के नीचे कुछ चमकीली चीजें नजर आ रही थीं. जब शख्स कपड़े को हटाता है तो उसे गहने और कई सोने के सिक्के नजर आते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये फेक वीडियो है. वहीं एक ने कहा कि जब मटका पैक था, तो सांप जिंदा कैसे है उसमें? वहीं एक ने कहा कि शख्स ने उसे 10 मिनट पहले रखा था. एक ने कहा कि ये ट्रॉफी आरसीबी को दे देनी चाहिए.