रॉयल अंदाज में शादी के बंधन में बंधी छोटी बहू, तस्वीरें देख आपको भी हो जाएगा यकीन

टीवी सीरियल ‘शक्ति’ में किन्नर बहू का किरदार निभाने वालीं अदाकारा रुबीना दिलाइक ने 21 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव दुबे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दुल्हन के लिबास में रुबीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। शादी से पहले ही रुबीना लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थीं। इस मौके चलिए हम आपको शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं।
दुल्हन बनीं रुबीना ने इस दौरान व्हाइट कलर का लहंगा पहना, जिसमें ग्रीन एंड पिंक कलर के फ्लोवर का वर्क है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की ही ज्वैलरी और गोल्डन कलर के कलीरे कैरी किए। वहीं अभिनव ने शादी में ब्लू एंड पिंक कलर की शेरवानी पहनी। शादी की तस्वीरों में ये कपल एक साथ मैचिंग आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आया।
इससे पहले बुधवार को रुबीना और अभिनव की मेहंदी, सगाई और संगीत की रस्म रखी गई। जिसमें रुबीना ऑलिव कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और अभिनव ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का कुर्ता-पजामा पहने दिखे।
रुबीना की संगीत सेरेमनी में शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़, हुसैन कुवजेरवाला, टीना कुवजेरवाला, सुरवीन चावला सहित कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। जिन्होंने यहां डांस परफॉर्मेंस भी दी है।
शादी के बाद दो रिसेप्शन होंगे, जिनमें पहला 24 जून को लुधियाना और दूसरा 28 जून को मुंबई में होगा। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबीना ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ की में ट्रांसजेंडर का रोल कर रही हैं। इससे पहले जीटीवी पर आने वाले शो ‘छोटी बहू’ से रुबीना ने अपनी पहचान बनाई। वहीं अभिनव शुक्ला सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में दृष्टि धामी के साथ विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।