ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर घुसी महिला, बॉस से लेकर सहकर्मी तक नहीं हटा पाए नजर

बहुत से ऑफिसेज में कपड़े पहनने पर किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं होती. लोग अपने मनमुताबिक कपड़े पहन सकते हैं. हालांकि, ऑफिस के माहौल को देखते ही कपड़ें पहनने का एक खास तरीका होता है, जिसका लोग बिना बोले ही पालन करते हैं. पर कुछ लोग शिष्टाचार का अर्थ नहीं समझते. उन्हें ये नहीं समझ आता कि कपड़ों को जगह और मौका देखकर पहना जाता है. सिंगापुर में एक पढ़ी-लिखी और ऊंचे पद की महिला ने भी अपने ऑफिस (Woman wear glamourous clothes in office) में ऐसा ही किया, जिसके बाद उसकी शिकायत HR तक कर दी गई और उसे गुस्से का सामना करना पड़ा.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 33 साल की डॉ. मर्सी ली (Mercy Li) सिंगापुर की रहने वाली हैं और कुछ वक्त पहले वो वहीं पर सिटी बैंक में पब्लिक रिलेशन्स मैनेजर के पद पर काम कर रही थीं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से बिजनेस और लॉ में पीएचडी की पढ़ाई की है. इतनी पढ़ी-लिखी और ऊंचे पद पर होने के बावजूद, जब वो ऑफिस में थीं, तो ऐसे कपड़े पहनकर जाया करती थीं कि उनके बॉस से लेकर सहकर्मियों तक की नजर उनके ऊपर से नहीं हटती थी.

एचआर ने लगाई फटकार
वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में बोल्ड और रिवलींग करपड़े पहनकर ऑफिस जाती थीं. दरअसल, उन्हें मॉडलिंग का भी बहुत शौक था. जब वो बार-बार ऐसे कपड़े पहनकर ऑफिस जाने लगीं तो उनकी शिकायत एचआर टीम से कर दी गई, जिसके बाद उन्होंने भी एक्शन लिया. उन्होंने मर्सी ली को डांट लगाई और ढंग से ऑफिस आने को कहा क्योंकि उनके अनुसार दूसरे लोगों का ध्यान उनकी वजह से भटक रहा था.

नौकरी छोड़कर करने लगीं ग्लैमरस मॉडलिंग
हालांकि, अब मर्सी ली ने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वो मॉडलिंग और ग्लैमर जगत में कदम रख चुकी हैं. एक बार वो दुकान में कपड़ों की शॉपिंग कर रही थीं, जब एक मॉडलिंग एजेंसी से जुड़े शख्स ने उन्हें देखा और मॉडलिंग करने के लिए अप्रोच किया. वो सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं और एफएचएम ऑस्ट्रेलिया जैसी पत्रिकाओं का चेहरा बन गईं. उन्होंने डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि ऐसा कई बार हुआ है कि एचआर टीम ने उनसे उनके पहनावे के लिए बात की है क्योंकि बार-बार लोग उनकी शिकायत कर दिया करते थे. एचआर टीम की ओर से कहा जाता था कि उनके पहनावे की वजह से लोगों का ध्यान भटकता था. उनके माता-पिता को नहीं पता कि वो ग्लैमरस मॉडलिंग करती हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें पता चल गया तो वो उनसे कभी बात नहीं करेंगे.

Back to top button