अमेरिका भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी, युवक को भेज दिया बैंकाक व हांगकांग…
कैथलः युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर दो आरोपियों ने 18 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बाता गांव निवासी नरेश कुमार ने शहर थाना में शिकायत दी कि गांव भंखर जिला पटियाला पंजाब निवासी नीरज शर्मा व सिमरन लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने बाता गांव में कई लड़कों को विदेश भेजा हुआ है। उसको किसी जानकार से उक्त आरोपियों के बारे मे पता चला। उसने अपने भतीजे नवीन को अमेरिका भेजने के लिए उनसे बातचीत की। आरोपियों ने उससे 18 लाख रुपये व उसके भतीजे के दस्तावेज ले लिए और जल्द अमेरिका भेजने की बात कही। बाद में उसके भतीजे को अमेरिका भेजने के स्थान पर बैंकाक, हांगकांग में भेज दिया और वहां पर भी उसके भतीजे के साथ दुर्व्यवहार किया। उसने अपने खर्चे पर भतीजे को भारत वापस बुलवाया।
यहां आने के बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने और झूठे केस में फंसवाने की धमकी दी। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।