
क्या कभी देखा है कि लाइव मैच चल रहा है और किसी खिलाड़ी के आउट होने पर नया बल्लेबाज मैदान पर आए. गेंदबाज अगली गेंद डालने के लिए भी तैयार हो गया हो. अचानक बल्लेबाज को पता चले कि वो पैड पहनना तो भूल ही गया है. जी हां, इंग्लिश क्रिकेट में एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला. गलती का एहसान होने पर बल्लेबाज तुरंत पवेलियन की तरफ भागने लगा. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बल्लेबाज को वापस जाते देख मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए
बिना पैड पहले खेलने के लिए आने वाले बल्लेबाज का नाम मार्टिन ह्यूज है. वो साउथेंड सिविक क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. मैच के दौरान वो बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने अंपायर से मिडल स्टंप जानने के लिए भी पूछा. कुछ पलों के लिए अंपायर की भी नजर उनके पैरों की तरफ नहीं पड़ी. इससे पहले की वो बल्लेबाजी शुरू करते अंपायर ने उन्हें बिना पैड पहने खेलने के लिए आने पर टोका. इसके बाद मार्टिन ह्यूज तुरंत पैड पहनने के लिए पवेलियन की तरफ भागे
https://twitter.com/MadeleineMHKing/status/1549990135709966336?