‘फिरंगी चचा’ के प्यार में पगलाई 27 की लड़की, 21 साल का सौतेला बेटा…

कहा जाता है कि प्यार तो प्यार होता है. इंसान जब किसी को पसंद करने लगता है तो उसे कुछ और दिखता ही नहीं है. न जाति-पंथ, न अमीरी-गरीबी न ही मजहब या फिर उम्र. इस रिश्ते में अब तो कोई बंधन रह ही नहीं गया है. यही वजह है कि छोटी उम्र की लड़कियां भी अपने से 20-25 साल बड़े शख्स के भी प्यार में पड़ जाती हैं. मानो ये सामान्य सी बात हो.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़की ने खुद बताया है कि वो अपने से 27 साल बड़े शख्स के साथ रिश्ते में है. लड़की का कहना है कि वो बुजुर्ग आदमी से प्यार करती है, पर लोग उनके रिश्ते को बाप-बेटी की नज़र से देख लेते हैं. वैसे भी जब कोई इतने बड़े आदमी के साथ रोमांटिक रिश्ते में होगा, तो ये सामान्य बात तो नहीं लगती.
फेसबुक से प्यार, बीवी बनने को तैयार
मुरा सुरू की उम्र 27 साल है, जो न्यूयॉर्क स्टेट के लॉन्ग आइलैंड में रहती हैं. वे 54 साल के सैम सैमसन के साथ रिश्ते में है. मुरा बताती है कि साल 2021 में वे यूके में थीं, उन्हें जब एक अजनबी की ओर से फेसबुक कमेंट आया. 27 साल का गैप होने के बाद भी मुरा और सैमसन ने सिर्फ 4 हफ्ते यानि एक महीने की मुलाकात के बाद ही सगाई कर ली. जब भी वे दोनों एक साथ कहीं भी जाते हैं, तो लोग अक्सर उन्हें बाप-बेटी समझ लेते हैं और अजीब सी नज़रों से देखने लगते हैं.
21 साल का है सौतेला बेटा
मुरा बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें अपने से बड़े लोगों के साथ रहना और उनके बात करना पसंद था. जब वे मिले थे, तो उनकी उम्र 24 और सैमसन की 51 साल थी. अब उनके रिश्ते को 3 साल हो चुके हैं और वे देश अलग-अलग होने की वजह से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. सैम ने जब अपने 21 साल के बेटे को अपने रिश्ते के बारे में बताया, तो उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन वो इसे धीरे-धीरे स्वीकार कर रहा है. मुरा का कहना है कि उसके परिवार को इसमें कोई ऐतराज़ नहीं है क्योंकि वे बचपन से ही उसे अपने से बड़े लोगों में दिलचस्पी लेते हुए देखा है.