बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना महामारी के 8,813 नए मामले आए सामने, 208 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन

देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। लंबे समय बाद कोरोना के 10 हजार से मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना महामारी के 8,813 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 15,040 लोग ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,11,252 रह गए हैं।

अब तक कितने मामले आए?

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 42 लाख 77 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 27 हजार 98 लोगों ने जान भी गंवाई है। डेली पाजिटिविटी दर अब 4.15 फीसद है। रिकवरी दर अभी 98.56 फीसद है।

208 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन

देश में कोरोना वैक्सीन की 208 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डाज लगा दी जा चुकी है। इसके अलावा 93 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही अब तक 12 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 6,10,863 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

Back to top button