ज्‍वाइंट फैम‍िली में भी पति‍-पत्‍नी में बरकरार रहेगा राेमांस,बस अपनाने होंगे 6 आसान ट‍िप्‍स

शादी के बाद परिवार (Joint family relationship advice) के साथ रहते हुए रोमांस को बनाए रखना आसान नहीं होता है लेकिन यह असंभव भी नहीं है। थोड़ी सी प्लानिंग समझदारी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान आपके रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। ध्‍यान रखें रोमांस को बनाए रखने के ल‍िए दोनाें लोग का बराबर प्रयास मायने रखता है।

ज्‍वाइंट फैम‍िली में पत‍ि-पत्‍नी को अपने र‍िश्‍ते में रोमांस बनाए रखना थोड़ा कठ‍िन हो सकता है। क्‍योंक‍ि ज्‍वाइंट फैम‍िली में (Joint family relationship advice) लोगों की संख्‍या ज्‍यादा ही होती है। ऐसे में शादी के बाद परि‍वार की भी ज‍िम्‍मेदार‍ियां सि‍र पर आ जाती हैं। इसके चलते कई बार कपल खुद के रिश्‍ते पर ध्यान न देकर दूसरी जिम्मेदारियां (Maintaining romance in joint family) निभाने में लग जाते हैं। कपल्‍स को क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करने के ल‍िए समय नहीं म‍िल पाता है। इसका असर धीरे-धीरे उनके र‍िश्‍तों पर भी पड़ने लगता है। कभी-कभार इस स्‍थि‍त‍ि में लड़ाई झगड़े की संभावना भी बढ़ जाती है ज‍िससे प्‍यार कम होने लगता है।

अब सवाल ये आता है क‍ि बड़े पर‍िवार में भी पत‍ि-पत्‍नी अपने र‍िश्‍ते में रोमांस (Romance in a large family) को कैसे बरकरार रखें? हम आपको इस सवाल का जवाब अपने इस लेख के जर‍िए देने जा रहे हैं। आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ ट‍िप्‍स को अपनाकर अपने र‍िश्‍ते में स्‍पार्क और रोमांस को बरकरार रख सकते हैं। आइए उन ट‍िप्‍स के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

जरूर स्‍पेंड करें क्‍वाल‍िटी टाइम
संयुक्‍त पर‍िवार में रहते हुए भी आपको अपने ल‍िए समय न‍िर्धारि‍त कर लेना चाह‍िए। दिन में कम से कम एक समय ऐसा जरूर हो जब आप सिर्फ एक-दूसरे के करीब हों। चाहे वह सुबह की चाय हो, रात का खाना या रात को सोने से पहले की बातचीत। इससे आपके र‍िश्‍ते में भी मजबूती आएगी। आप एक दूसरे की भावनाओं को ठीक से समझ सकेंगे।

मोबाइल से बना लें दूरी
आज के समय में मोबाइल की बहुत जरूरत होती है लेक‍िन इसे आप अपनी जरूर‍त के ल‍िए ही रखें। मोबाइल से ज्‍यादातर र‍िश्‍ते खराब हो जाते हैं। अगर आप र‍िश्‍ते को जरूरी समझते हैं तो मोबाइल को अपने बीच न आने दें। ज‍ितना समय आप मोबाइल को देते हैं उतना ध्‍यान अपने र‍िश्‍ते पर लगाएं। इससे भी आपके बीच रोमांस बरकरार रहेगा। ध्‍यान रहे पत‍ि-पत्‍नी का र‍िश्‍ता एक ऐसा र‍िश्‍ता होता है जि‍से खुशहाल बनाने के ल‍िए आपको द‍िन रात प्रयासरत रहना पड़ता है।

थोड़ा झूठ भी जरूरी
अगर ज्‍वाइंट फैम‍िली में रहते हुए आप दोनों को समय नहीं म‍िल पा रहा है तो कभी-कभार आप झूठ का सहारा लेकर रोमांस को बनाए रख सकते हैं। आप चाहें तो मूवी डेट, ड‍िनर या कहीं पार्क भी जा सकते हैं। ये पल आप एक दूसरे के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

एक दूसरे की करें तारीफ
क‍िसी भी र‍िश्‍ते की पहली डि‍मांड तारीफ ही होती है। जब आप पार्टनर की तारीफ करेंगे तो उन्‍हें आप स्‍पेशल फील करवा सकेंगे। पार्टनर की छोटी-छोटी चीजों को प्रेज करें। उनके पहनावे, काम करने के तरीके या उनके ख्याल रखने के अंदाज की तारीफ करें। इससे आपका रिश्ता और मधुर बनेगा।

छोटे-छोटे सरप्राइज दें
रोमांस को बनाए रखने के लिए सरप्राइज एक अहम भूम‍िका न‍िभाता है। आप अपने पार्टनर को कोई प्‍यार नोट दे सकते हैं। उसमें आप ‘मैं आपसे बहुत प्‍यार करता/करती हूं’, ‘आप मेरे ल‍िए सब कुछ हो’ जैसी बातें ल‍िख सकते हैं। कभी आप उन्‍हें फूल दें या उनकी पसंदीदा ड‍िश बना सकते हैं। ये प्रयास उन्‍हें आपके और करीब लेकर आएगा।

खत्‍म न होने दें फिजिकल इंटि‍मेसी
पत‍ि-पत्‍नी के र‍िश्‍ते की नींव फिजिकल इंटि‍मेसी ही होती है। भले ही क‍ितना बड़ा परि‍वार क्‍यों न हो, कभी भी फ‍िज‍िकल इंटि‍मेसी को नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए। हाथ पकड़ना, गले लगाना या एक प्यारी सी क‍िस आपके रिश्ते में प्यार को बनाए रखने में अहम भूम‍िका न‍िभा सकती है।

Back to top button