IPL में धोनी ने चली नई चाल, इस खिलाड़ी को पाने के लिए लगा दी जी जान

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल नीलामी में फ्रैंचाइजी का लक्ष्य रविचंद्रन अश्विन को हासिल करने का रहेगा। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने तीन खिलाड़ियों (एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा) को रिटेन किया है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हमारे पास दो राइट टू मैच कार्ड्स शेष हैं, लेकिन हमने पहले ही तीन कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुझे नहीं लगता कि हम इसका उपयोग करेंगे। हम अश्विन को नीलामी में खरीदेंगे। अभी यह कहना मुश्किल है कि हम किस-किस खिलाड़ी को खरीदेंगे। अश्विन हमारी प्राथमिकता होंगे। मगर हमें इंतजार करना होगा। हम उन्हें हासिल करने की कोशिश करेंगे।’
धोनी ने इस पर भी ध्यान दिलाया कि नीलामी में वह भावनाओं से ऊपर उठकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन रिटेंशन किए हैं। एक विकेटकीपर, दो बल्लेबाज। दो बल्लेबाज, जो गेंदबाजी कर सकते हैं। अभी के लिए यह कहना गलत होगा कि हम किस खिलाड़ी को खरीदेंगे। यह सब परिस्थिति पर निर्भर करेगा। हम जब नीलामी के समय टेबल पर बैठेंगे तो अपनी भावनाओं को भी काबू में रखने की कोशिश करेंगे।’ माही ने फैंस के समर्थन और फ्रैंचाइजी के प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हमेशा टीम का हौसला बढ़ाए रखा।
धोनी ने कहा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी का उत्साह दर्शकों के बीच भरपूर है। यहां के फैंस ने मुझे अपना मानकर स्वीकार कर लिया है। मैं बहुत खुश हूं कि सीएसके के फैंस मुझसे इतना प्यार करते हैं। यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।’ एमएसडी ने कहा कि सीएसके का ध्यान हमेशा से क्रिकेट पर रहा है और उसे यह भरोसा करना होगा कि खिलाड़ी मिले मौके का भरपूर फायदा उठा सके।