बिग बॉस के इतिहास में शिल्पा शिंदे ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, टूट पड़े लाखों लोग

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ‘बिग बॉस-11’ की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। ना सिर्फ सलमान खान और विकास गुप्ता, बल्कि शो से बाहर हो चुके तमाम कंटेस्टेंट्स भी ‘भाभी जी’ को ही टॉप-3 में देखते हैं। उनकी फैन फॉलोविंग का अंदाजा इस बात से लगा लें कि ट्विटर पर उनके फैन्स ने नायाब कारनामा कर डाला है।
हाल ही में ‘बिग बॉस-11’ से बाहर हुईं बेनाफ्शा सूनावाला ने भी सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे से माफी मांगे। उन्होंने कहा, ‘काश में बीते हफ्ते में दोबारा जा सकूं और आपको जो कुछ भी कहा उसके लिए माफी मांग सकूं।’





