भीषण गर्मी पर आस्था भारी, मां वैष्णो के दरबार में जयकारों से खिल रहे श्रद्धालुओं के चेहरे

धर्मनगरी कटड़ा में भीषण गर्मी पर मां वैष्णो देवी के प्रति आस्था भारी पड़ रही है। धर्मनगरी सहित यात्रा मार्ग और त्रिकुटा भवन में लग रहे जयकारों से श्रद्धालुओं के चेहर खिल रहे हैं। सोमवार शाम छह बजे तक करीब 34 हजार भक्त भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। वहीं, दिनभर रेल, बस और हेलिकॉप्टर के माध्मय से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा है।
गर्मी के मौसम के बावजूद मां वैष्णो की यात्रा में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। हर दिन 40 से 45 हजार भक्त मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। उधर, दिनभर मौसम साफ रहने के चलते हेलिकॉप्टर, रोपवे व बैटरी कार की सुविधा जारी रही, जिसका भक्तों ने लाभ उठाया है।
इसके अलावा घोड़े, पालकी, पिट्ठी और पैदल भी बड़ी संख्या में भक्त भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। पंजीकरण कक्ष के अनुसार रविवार को ऑनलाइन सहित 43 हजार भक्तों ने मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाई थी। वहीं, सोमवार को शाम छह बजे तक करीब 34 हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। धर्मनगरी सहित त्रिकुटा भवन जयकारों से गूंज रहा है। वहीं, यात्रा शुरू करने के पहले श्रद्धालु बाण गंगा के ठंडे पानी में डुबकी लगा कर आगे बढ़ रहे हैं।