फ्लाइट में ले जाना था एक्स्ट्रा सामान, लड़की ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, पैसा भी नहीं लगा

आमतौर पर हम सभी कोशिश करते हैं कि अगर किसी काम में थोड़े पैसे बच जाएं तो अच्छा ही है. खासतौर पर अगर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ रहा हो, तो लोग इसे बचाने के तरीके ढूंढते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो ऐसी कोशिश में काफी आगे निकल जाते हैं और तब सामने आती हैं ऐसी कहानियां, जिन पर भरोसा ही न हो.
दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं. लोग बड़ी-बड़ी समस्याओं को धांसू आइडिया लगाकर सॉल्व कर लेते हैं. एक ऐसी ही लड़की की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किसी भी महिला के लिए प्रेग्रनेंसी बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, लेकिन इस लड़की ने इसे मज़ाक बना दिया.
एक्स्ट्रा सामान ले जाने का जुगाड़
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेस हेल नाम की एक महिला ने हाल ही में इंग्लैंड से स्कॉटलैंड जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट पर अपने पैसे को बचाने के लिए ये जुगाड़ अपनाया. इसको लेकर उसने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कुछ जैकेट्स को ओवरकोट के नीचे छिपाकर बेबी बंप बनाया और इसे फ्लांट करने का नाटक किया. अमेरिका के टेक्सस में रहने वाले 20 वर्षीय हेल ने बताया कि मुझे ऐसा काम करने में डर तो लग रहा था लेकिन ये चीज मेरे लिए काफी ज्यादा मजेदार थी. उसने खुद को 26 हफ्ते की प्रेग्नेंट लेडी बताया क्योंकि 28 हफ्ते के लिए डॉक्टर के नोट की ज़रूरत होती है.
कैसे बनाया बेबी बंप?
लड़की ने जैकेट के भीतर मेकअप किट को इस तरीके से सेट किया कि वो एक बेबी बंप लगे. उसने अच्छी खासी मेहनत की ताकि बेबी बंप यात्रा के दौरान गिर न जाए और उसकी बेइज्ज़ती हो जाए. हालांकि पूरी यात्रा में ऐसा नहीं हुआ और किस्मत उसके साथ रही. एयर कनाडा जैसी कॉमर्शियल क्लाउड क्रूजर कंपनियों ने बेसिक-इकोनॉमी कैटेगरी में बैग के चार्ज को बढ़ाया है. यही वजह है कि यात्री इस तरह के हैक्स निकालकर पैसा बचा रहे हैं.