फाइव स्टार होटल में संता ने दिया चाय का ऑर्डर! आगे जो हुआ

तनाव दूर करने और एनर्जेटिक रहने के लिए हंसने-मुस्कुराने की सलाह सभी देते हैं। ऐसे में आपको भी अगर चुटकुले पढ़ने का शौक है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम ऐसे शानदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें बच्चे हों या बड़े सभी पसंद करेंगे।

1) संता पहली बार 5 स्टार होटल में गया,

झिझकते हुए चाय का आर्डर दिया…

कुछ ही मिनट में एक सजा धजा वेटर,

एक केतली में गर्म पानी,

एक केतली में दूध,

एक चाय पत्ती का पाउच

और थोड़े चीनी के क्यूब देकर चला गयाXhellip;

संता ने जैसे तैसे चाय बना कर पी लीXhellip;

थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा- क्या आप कुछ और लेना चाहेंगे सर?

संता बोला- इच्छा तो बिरयानी खाने की भी थी,

पर रहने दोXhellip; मुझे बनाना नहीं आता !!!

2) संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला- नया फोन कब खरीदा?

संता- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!

बंता- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?

संता- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..!

आज मौका मिला, तो उठा लाया!!

Back to top button