चेहरे पर हेल्दी ग्लो ला सकता है बेलपत्र, फेस योगा एक्सपर्ट मानसी ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

नेचर में कई सारे ऐसे पौधे हैं जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं को ठीक करने में फायदेमंद होते हैं। कोई चेहरे पर ग्लो लाता है तो कोई एक्ने-पिंपल को कम करने में मदद करता है। केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले हर कोई नेचुरल तरीके ही अपनाना चाहते हैं, ताकि पैसा भी बच जाए और त्वचा को कोई हानि भी न पहुंचे। इसके लिए क्या किया जाए?

चेहरे पर बेलपत्र लगाने के फायदे

एलोवेरा, नीम और तुलसी जैसे पत्तों की तरह बेलपत्र भी हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीइंफ्लामेटरी, विटामिन सी और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, स्किन को ड्राई होने से रोकने, एक्ने-पिंपल्स को कम करने, दाग-धब्बों को हल्का करने और एजिंग साइन को कम करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं इतने सारे फायदों से भरपूर बेलपत्र से फेस पैक बनाने का तरीका।

बेलपत्र फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?

बेलपत्र- 4-5
शहद- 1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी


नोट- आप अपने फेस साइज के हिसाब से बेलपत्र की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी नुस्खे को डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

ऐसे तैयार और इस्तेमाल करें बेलपत्र फेस पैक

सबसे पहले आप बेलपत्र को साफ पानी से साफ कर लें।
अब इसे मिक्सी में डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
पेस्ट को एक कटोरी में डालें और उसमें शहद, दही और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
जब समय पूरा हो जाए तो हल्के गुनगुने पाने से फेस वॉश कर लें।
ये नुस्खा आपके चेहरे से एक्ने को कम करने में मदद करेगा और स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने का काम करेगा।
आखिर में फेस वॉश करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें।
ये आपके चेहरे पर हाईड्रेशन को लॉक करने में मदद करेगा।​

नुस्खे में इस्तेमाल हर एक सामग्री है फायदेमंद

इस नुस्खे को तैयार करने में 3 चीजों का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें पहला शहद है जो हमारी स्किन में मॉइस्चर और सुथिंग इफेक्ट को बढ़ाता है। दूसरी सामग्री दही है जो हाईड्रेशन और स्किन ब्राइटनिंग को फिक्स करता है।

आखिर में इस नुस्खे में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जो अपनी स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी से डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद करता है।
आप योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी के बताए इस नुस्खे को जरूर आजमाएं और अपनी स्किन को नेचुरली हेल्दी बनाएं।




Back to top button