सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के शताब्दी समारोह में पीएम बोले- संस्कृत हमारी पहचान

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष का शताब्दी वर्ष़ समारोह पर खास कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट की पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं…आज मुझे पूरे दिन संतों का आशीर्वाद मिला है. पवित्र स्थान पर मुझे पुस्तक विमोचन का अवसर मिला है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत में ज्ञान की परम्परा है. रामभद्राचार्य का स्नेह मुझे अभिभूत कर देता है. हजारों सालों में कितनी भाषाएं आई,चली गई. पर संस्कृत सिर्फ परम्पराओं की भाषा नहीं है. बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में संस्कृत में शोध होता है. संस्कृत भाषा हमारी पहचान है.

Back to top button