पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशहाक डार को भ्रष्टाचार का दोषी पाया

किस्तान की जवाबदेही अदालत ने पनामा पेपर्स मामले की सुनवाई के दौरान आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में वित्त मंत्री इशहाक डार को दोषी ठहराया है. हालांकि मंत्री ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है.In the case of Panama Papers

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 8 सितंबर को डार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. गौरतलब है कि 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया था. शीर्ष अदालत ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराते हुए उनके तथा उनके बच्चों मरियम, हुसैन और हसन तथा दामाद मुहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था. 

इसे भी पढ़े: श्रीलंका में रोहिंग्या शरणार्थियों पर कट्टर बौद्ध मतावलंबियों ने किया हमला

डार जब आज सुनवाई के लिए पहुंचे तो जवाबदेही अदालत के बाहर अफरा-तफरी का माहौल था. पत्रकारों को अदालत कक्ष के भीतर जाने की अनुमति नहीं थी. वित्त मंत्री को भी अदालत कक्ष के भीतर जाने से पहले कम से कम 20 मिनट के लिए बाहर इंतजार करना पड़ा. मंत्री ने जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर द्वारा पढ़े गए आरोपों को स्वीकार करने से मना कर दिया और कहा कि उनकी संपत्ति उनकी आय के अनुरूप ही है. सुनवाई के दौरान वह इसे सबूतों की मदद से साबित कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button