13 की उम्र में हुई अनाथ, 16 में प्रेग्नेंट, छूट गई पढ़ाई-लिखाई, फिर भी महिला ने खड़े किए 3-3 बिजनेस

कहा जाता है कि इंसान की ज़िंदगी के लिए पढ़ाई-लिखाई ज़रूरी है लेकिन कामयाब होने के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि आपकी क्षमता ही बहुत है. ज़रूरी नहीं है कि आप किसी अच्छी जगह से पढ़े हैं, तभी आप ज़िंदगी में कुछ बेहतर करेंगे, कई बार बिना डिग्री और फैंसी पढ़ाई के भी लोग कामयाब हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताएंगे.

कहा जाता है कि सोना आग में तपकर ही खरा होता है. कुछ ऐसा ही इस लड़की के साथ भी हुआ, जिसके पिता की मौत बचपन में ही हो गई और उसे स्कूल छोड़ देना पड़ा. इसके बाद ज़िंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें आईं लेकिन लड़की ने सारी बाधाएं पार कीं और अब वो बिना किसी डिग्री के लाखों में कमाई कर रही है. अपने 4 बच्चों को भी वो बेहतरीन ज़िंदगी देने में सक्षम है.

बचपन से ही आईं मुसीबतें
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पेज ब्रुक्स नाम की लड़की की ज़िंदगी में मुसीबतों की कोई कमी नहीं रही. वो 13 साल की थी, तभी उसके पिता की मौत एक मोटरबाइक एक्सीडेंट में हो गई. मां से अलग होने के बाद उसने 16 साल की उम्र में ही मैकडॉनल्ड में नौकरी करनी शुरू कर दी और हॉस्टल में रहती थी. इसी बीच वो प्रेग्नेंट हो गई और उसका मिसकैरेज हो गया. दो साल बाद फिर वो प्रेग्नेंट हुई और उसका एक बेटा हुआ, जल्दी ही वो दूसरे बच्चे की भी मां बन गई. अब उसे बच्चों को पालने के लिए ज्यादा पैसों की ज़रूरत थी और वो दो-दो नौकरियां करने लगी. पेज बताती हैं कि उनके पास सामान्य सी चीज़ें लेने के भी पैसे नहीं थे.

एक मशीन ने दिया बिजनेस का आइडिया
पेज बताती हैं कि उन्हें एक गिफ्ट कार्ड मिला और उन्हें इससे क्रिकट जॉय नाम की क्राफ्ट कटिंग मशीन मिल गई. उन्होंने इंटरनेट पर देखा कि वो इससे क्या कर सकती हैं. पेज बताती हैं कि उन्हें घर बैठे-बैठे अपना पहला ऑर्डर मिला था. इसके बाद उन्होंने Behind The Trend नाम का फेसबुक पेज बनाया और उसे खूब ऑर्डर मिलने लगे और उसे अच्छे पैसे मिलने लगे. पेज ने इसके बाद Behind The Trend के बाद Pinky Promises नाम की कंसल्टेंसी कंपनी भी शुरू कर दी. अब वो बताती हैं कि उनके तीन बच्चे और तीन बिजनेस हैं और वे आराम से लाखों में कमा लेती हैं. वे जहां दिन में 1000 कमाती थीं, वहीं अब ये आंकड़ा 5 लाख तक पहुंच जाता है.

Back to top button