आईपीएल 2023 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया

रविवार की रात आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। 18 ओवर तक मैच पूरी तरह से राजस्थान की पकड़ में था, लेकिन दो ओवर में खेल ऐसा पलटा कि मेजबान टीम की जीत हार में तब्दील हो गई।

लास्ट ओवर में पल-पल पलटी बाजी

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। संजू सैमसन ने लास्ट ओवर में धोनी के आगे राजस्थान की हार को टाल चुके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथों में एकबार फिर गेंद थमाई। संदीप ने ओवर की पहली बॉल पर दो रन दिए।

दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने जोरदार सिक्स जमा दिया। वहीं, समद ने तीसरी बॉल पर 2 रन दौड़कर पूरे किए। चौथी और पांचवीं गेंद पर एक-एक रन बना। अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए हैदराबाद को 5 रन की जरूरत थी। मैच राजस्थान की तरफ ज्यादा झुका हुआ नजर आ रहा था।

संदीप से हुई चूक

जीत राजस्थान के पक्ष में जाती हुई ही दिख रही थी कि ओवर की आखिरी बॉल संदीप शर्मा ने नो बॉल फेंक दी। संदीप से हुई गलती के चलते अब लास्ट बॉल पर हैदराबाद को जीत के लिए 4 रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे जम्मू कश्मीर के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद।

संदीप की लास्ट बॉल पर समद ने सामने की ओर जोरदार छक्का जड़ा और हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया। अब्दुल समद आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद की जीत के हीरो बन गए।

Back to top button