
सीरिया में पुरातत्व विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. रिसर्चर्स की टीम ने यहां करीब 1600 साल पुरानी उस जगह की खोज की है जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां कभी एक मंदिर रहा होगा. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की ओर से कराई गई खुदाई में सदियों पुराना ऐतिहासिक मोजेक निकला है. वैज्ञानिक इसे एक दुर्लभ खोज बता रहे हैं. ये मोजेक रोमन काल का बताया जा रहा है. इस बेहद खूबसूरत और अनोखी मोजैक की खासियत ये है कि इसकी फर्श 1600 साल बाद भी एकदम नई जैसी है.
युद्ध प्रभावित सीरिया में सबसे दुर्लभ खोज
‘बीबीसी’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबित यह मोजेक सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के करीब रस्तन में मिली है. युद्ध प्रभावित सीरिया में एक दशक से जारी हमलों में यहां के कई पुरातात्विक खजाने क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल इस नायाब नमूने की बात करें तो इस मोजेक में कुछ प्राचीन लड़ाकों को भी दिखाया गया है. यह मोजैक करीब 120 स्क्वायर मीटर (यानी 1300 स्क्वायर फीट) में फैला है