शहडोल में बेटी के घर पर विवाद सुलझाने आया था पिता, समधी ने उतार दिया मौत के घाट
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब 3 बजे हुए विवाद के बाद एक की हत्या कर दी गई और एक को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसकी हालत गंभीर बताई गई है,घटना के संदर्भ में बताया गया कि सीधी जिले के ताला मझौली में रहने वाले रामाश्रय गुप्ता की बेटी की शादी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिखवा में हुई थी। घटना के कुछ घंटो बाद ही आरोपी राजेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं पुलिस एक अन्य आरोपी जो राजेन्द्र का पुत्र है, उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पारिवारिक विवाद में कर दी गई हत्या
घटना के पीछे के कारणों के संदर्भ में बताया गया कि महिला का पति और ससुर आये दिन उससे विवाद कर रहे थे, यह मामला महिला के मायके तक पहुंचा था, रविवार की दोपहर 12 बजे मृतक रामाश्रय अपने 22 साल के बेटे विवेक के साथ ग्राम तिखवा पहुंचे थे, दोनों पक्षों में सुलह होनी थी, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया, जिसके बाद रामाश्रय के समधि राजेन्द्र और दामाद नीतेश ने समधि तथा उसके पुत्र पर लाठियां बरसाना शुरू कर दी, अपने पिता को बचाने के लिए नीतेश की पत्नी ने बीच बचाव किया तो, उसके साथ भी गंभीर मारपीट की गई। रामाश्रय की मौके पर ही मौत हो गई, रामाश्रय के पुत्र विवेक ने बताया कि उसके तथा उसकी बहन प्रभा गुप्ता और पिता रामेश्वर गुप्ता पर राजेंद्र गुप्ता और नितेश आदि ने तलवार और डंडों से गंभीर हमला किया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई है और उसकी बहन काफी गंभीर है, विवेक किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा।
घटना के बाद पपौंध पुलिस मौके पर पहुंची, पिता व बेटी को ब्यौहारी अस्पताल भेजा गया, जहां पिता के मौत की पुष्टि की गई, वहीं बेटी की हालत नाजुक होने के कारण उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, दूसरी तरफ आरोपी समधी राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं देर शाम एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने घटना स्थल का निरीक्षण व हालातों का जायजा लेने के लिए पपौंध पहुंचे, देर शाम तक पीडि़ता की हालत खतरे से बाहर बताई गई थी।