साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं दिव्यांका त्रिपाठी
ये है मोहब्बतें और बनूं मैं तेरी दुल्हन से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली टीवी की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी आज एक सफल मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। 8 जुलाई, 2016 को दिव्यांका ने टीवी एक्टर विवेक दाहिया के साथ शादी रचाई थी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
वैसे तो लोगों को उनका हर लुक पसंद आता है, लेकिन अगर बात करें एक्ट्रेस के साड़ी लुक की तो साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके साड़ी लुक शादी-विवाह के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी परफेक्ट हैं। ऐसे में हम आपको दिव्यांका त्रिपाठी के कुछ ऐसे साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं।
बनारसी सिल्क
एक्ट्रेस ने इस लुक की तस्वीर हाल ही में साझा की हैं। उनकी इस गुलाबी रंग की साड़ी पर गोल्डन रंग का बॉर्डर था, जिसकी वजह से साड़ी की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई थी। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा था। हैवी झुमकों की वजह से उनका ये लुक काफी प्यारा लग रहा है।
बॉर्डर वाली साड़ी
इस तरह की साड़ी लड़कियों को काफी पसंद आती है। लाइट पीच रंग की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट वाला ब्लू रंग का ब्लाउज कैरी किया था। इस ब्लाउज की वजह से ही साड़ी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। इसके साथ उन्होंने कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने थे और गले में कड़े पहने थे।
नेट फैब्रिक की साड़ी
नेट फैब्रिक की साड़ी ग्लैमरस लुक देने का काम करती है। सफेद रंग के बॉर्डर के साथ सफेद रंग की ही साड़ी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थे। इसके साथ उन्होंने बालों को कर्ल किया था। गले और कानों में डायमंड ज्वेलरी देखने में काफी प्यारी लग रही थी।
लहंगा साड़ी
लहंगा साड़ी शादी विवाह के हिसाब से काफी परफेक्ट रहती है। तो ऐसे में यदि आपके घर में शादी-विवाह है तो अपने लिए लहंगा साड़ी खरीदें। एक्ट्रेस के इस लुक से आप टिप्स ले सकती हैं। इसके साथ यदि बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो बालों में जूड़ा बनाएं, ताकि आपके ब्लाउज की डिजाइन दिखे।
डिजाइनर साड़ी
इस तरह की साड़ी आपको साधारण तरीके से बाजारों में नहीं मिलेगी। ऐसी साड़ियां डिजाइनर होती हैं, जिसकी वजह से लुक काफी स्टाइलिश लगने लगता है। ऐसे में आप ऐसी साड़ी के साथ ज्वेलरी और मेकअप को काफी लाइट ही रखें, ताकि आपकी साड़ी हाइलाइटेड रहे।
साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज
यदि आप एक्ट्रेस के इस लुक से टिप्स लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक डिजाइनर ब्लाउज कैरी करना है। इस तरह की साड़ी के साथ कर्ली बाल आपके लुक को और खूबसूरत बनाने में मदद करेगी।