सारण में युवक की बेरहमी से हत्या: पहले बाइक को टक्कर मार गिराया..

छपरा: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। यही वजह है कि आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां कुछ लोगों ने घातक हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला गांव निवासी अच्छेलाल राय का पुत्र अखिलेश राय (32) मोटरसाइकिल से छपरा आ रहा था। इसी दौरान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के डॉ. प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज के समीप मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया। इसके बाद उन लोगों ने अखिलेश के सर पर घातक हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Back to top button