7499 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला फोन

कम दाम में नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर एक शानदार डील मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर पोको सी65 को 8000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसके सभी वेरिएंट पर छूट मिल रही है। हम यहां बेस वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बताने वाले हैं। POCO C65 में कीमत के लिहाज से अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं।

डील में खरीदें POCO C65

पोको के किफायती फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये है। इस पर 5,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर पुराने फोन की कंडीशन सही है तो इतने रुपये कम हो जाएंगे। इसे खरीदते वक्त अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाए तो 5 प्रतिशत का कैशबैक लाभ मिल सकता है।

6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर सेम ऑफर मिल रहे हैं। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बिक्री के लिए मौजूद है। फोन को मैट ब्लैक, पेस्टल ब्लू और पेस्टल ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

POCO C65: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- एंट्री लेवल फोन में 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह 90 हर्टज रिफ्रेश रेट, 450 निट्स ब्राइटनेस और 720 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।

प्रोसेसर- इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलता है, जिसे Mali-G52 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- बैक पैनल पर 50MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी/चार्जिंग- फोन 18 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है।

किन लोगों के लिए बेस्ट

यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जिन्हें कोई ऐसा फोन चाहिए, जो रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर पाए। जिसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी गई हो। साथ में ठीक-ठाक प्रोसेसर मिलता हो। साथ ही फोन की कीमत भी बजट में फिट हो जाए। 

Back to top button