रोहतक में मां-बाप के सामने युवक की बेरहमी से हत्या
रोहतक जिले के कलानौर में युवक को मां-बाप के सामने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जब वारदात हुई तब युवक कलानौर की धर्मशाला गया था। इस दौरान 3 आरोपियों ने युवक पर हथियारों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक युवक की पहचान रोहतक के कलानौर के वार्ड नंबर-4 निवासी 22 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। वह दो भाइयों में छोटा भाई था। जबकि उसकी एक बहन भी है। प्रवीण ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह घर पर ही रहता था।
बताया जा रहा है कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी, लेकिन वह हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटी हुई है।