रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले ने अपने शो से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर आप हो जाएंगे हैरान..
‘आदिपुरुष को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म के VFX से लेकर हनुमान जी के डायलॉग्स पर खूब विवाद हुआ। लेकिन ये बात शायद ही आप जानते होंगे कि जिस रामायण से ओम राउत ने अपनी फिल्म को इंस्पायर बताया है उस टीवी शो को भी दूरदर्शन पर प्रसारित करने से पहले दो साल तक रोक लगाई गई थी।आदिपुरुष’ को लेकर लगातार विवाद बढ़ ही रहा है। 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही बुरे VFX को लेकर चर्चा में थी।
ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर विरोध तब बढ़ा, जब फिल्म थिएटर में रिलीज की गई। फिल्म को लेकर लगातार मेकर्स के बयानों ने ही उन्हें मुसीबतों में डाल दिया। पहले आदिपुरुष को ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म बताया गया, लेकिन जब बाद में विरोध बढ़ा, तो मेकर्स ने अपनी मूवी को रामायण से प्रेरित बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।
इस फिल्म की रिलीज के बाद रामानंद सागर की ‘रामायण’ से जुड़े एक्टर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘आदिपुरुष’ की तरह ही रामानंद सागर की ‘रामायण’ पर भी दो साल की रोक लग गई थी।
‘रामायण’ पर लगी थी दो साल तक रोक
साल 1987 में दूरदर्शन पर आई रामानंद सागर की लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अपने शो से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एक मीडिया पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि उनके शो ‘रामायण’ के भी टेलीकास्ट के दौरान रामायण के मेकर्स को विरोध का काफी सामना करना पड़ा था।
एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि इस शो के रामानंद सागर ने तीन पायलट शूट किये थे, क्योंकि ‘रामायण’ का टेलीकास्ट करना मुश्किल हो रहा था। शो के टेलीकास्ट के अप्रूवल के लिए न तो दूरदर्शन के मालिक तैयार थे और न सरकार।
माता सीता के ब्लाउज को लेकर हुई थी परेशानी
अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि मिनिस्ट्री की तरफ से शो में माता सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया के कट स्लीव्स ब्लाउज को लेकर आपत्ति जताई थी, ये कहा गया था कि सीता शो में स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं।
सरकार के अलावा दूरदर्शन जिस पर शो का प्रसारण होना था, उन्होंने भी इसका विरोध करते हुए इसका प्रसारण करने से इंकार कर दिया था। हालांकि, बाद में शो सीता के ब्लाउज को दोबारा डिजाइन किया गया और दो साल के बाद काफी जद्दोजहद करने के बाद रामानंद सागर की को प्रसारण करने की परमिशन दी गई।
आपको बता दें कि इस शो के कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज भी उनके द्वारा निभाए गए माता सीता और भगवान राम के किरदार के लिए खूब प्यार मिलता है।