रजनीकांत की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड की चली कैंची, लगाए 14 कट

सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘काला’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर काफी चर्चा भी है। रजनीकांत के फैंस ‘काला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 14 कट लगाए हैं।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग आपत्तिजनक लगे थे, जिसके कारण बोर्ड ने फिल्म ‘काला’ में 14 कट लगाए हैं और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक श्रीधर पिलाई ने ट्वीट करके दी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘काला’ में आपत्तिजनक कंटेंट होने के कारण फिल्म की रिलीज को टाला भी जा रहा था, लेकिन पिलाई ने ट्वीट करते हुए इस बात को अफवाह करार दिया है। बात करें फिल्म ‘काला’ की तो इसमें रजनीकांत एक डॉन के किरदार में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि फिल्म ‘काला’ में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘काला’ फिल्म का निर्देशन पी.ए. रंजीत ने किया है। वहीं रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 27 अप्रैेल को रिलीज होगी।